मुरादाबाद रेल मंडल प्रतिदिन लगभग तीन लाख यात्रियों को प्रदान करता हैं रेल सेवा
डीआरएम संग्रह मौर्य बोले उद्योग जगत को भी सेवा प्रदान करने में मुरादाबाद मंडल महत्वपूर्ण भूमिका
मुरादाबाद रेल मंडल के नवागत मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य । ( डीआरएम )


मुरादाबाद, 09 अगस्त (हि.स.)। मुरादाबाद रेल मंडल में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के 22 जिलों एवं 24 लोकसभा संसदीय क्षेत्र आते हैं। करीब 1402 किलोमीटर में 140 जोड़ी मेल एक्सप्रेस व 44 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन दाे फ्लैग स्टेशन समेत 150 स्टेशन व 48 हाल्ट के माध्यम से प्रतिदिन लगभग तीन लाख यात्रियों को रेल सेवा प्रदान करता है I यह बातें मुरादाबाद रेल मंडल के नवागत मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य ने शनिवार को पत्रकाराें काे बतायी ।

उन्हाेंने मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य ने आगे कहा कि रेलवे देश की परिवहन प्रणाली की जीवन रेखा है, जो एक सशक्त एवं सर्वसुलभ परिवहन माध्यम के रूप में देश की आर्थिक प्रगति, औद्यौगीकरण, सामरिक एवं सामयिक आवश्यकताओं को पूरा करती है। वाणिज्यिक के साथ सामाजिक जिम्मेदारी के निर्वहन में भी भारतीय रेल की अहम भूमिका है।

डीआरएम ने बताया कि उद्योग जगत को भी सेवा प्रदान करने में मुरादाबाद मंडल महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है I हम खाद के कारखाने, चीनी मिलें इत्यादि को अपनी सेवा मुहैया कराकर राष्ट्र की आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सर्वदा अग्रणी रहे हैं, साथ ही एक राज्य से दूसरे राज्य तक खाद्यान परिवहन में भी हमारी सशक्त भागीदारी रही है I

------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल