हमें गुरुजी के सपनों को पूरा करना है : विधायक
खूंटी, 9 अगस्त (हि.स.)। कर्रा प्रखंड की गोविंदपुर पंचायत जलगा चौक में आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में विधायक सुदीप गुड़िया ने अमर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और शिबू सोरेन के सम्मान शोक सभा का आयोजन किया । कार्यक्रम में तोरपा विधायक ने कहा कि अभी हम
हमें गुरुजी के सपनों को पूरा करना है= सुदीप गुड़िया


खूंटी, 9 अगस्त (हि.स.)। कर्रा प्रखंड की गोविंदपुर पंचायत जलगा चौक में आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में विधायक सुदीप गुड़िया ने अमर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और शिबू सोरेन के सम्मान शोक सभा का आयोजन किया ।

कार्यक्रम में तोरपा विधायक ने कहा कि अभी हम लोग बहुत ही विकट परिस्थिति से गुजर रहे हैं। हमारे अभिभावक गुरुजी शिबू सोरेन के नहीं रहने से हमलोग अनाथ सा महसूस कर रहे हैं।

विधायक ने कहा कि गुरूजी का जाना हमारे लिए अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई हमारे जीवन में कभी नहीं की जा सकती। उनके नीति सिद्धांत पर चलकर उनके सपने को पूरा करना है।

कार्यक्रम के दौरान गुरुजी को याद करते हुए विधायक भावुक हो गए।

मौके पर में अनिल उरांव, राहुल केशरी, पूनम बारला, छत्री हेमरोम, मार्शल आईंड, सावना होरो सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा