Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
आगरा, 09 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग वार्ड में भर्ती उपचाराधीन बंदी शनिवार सुबह पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भाग निकला। कासगंज जेल वार्डन की तहरीर पर थाना मदन मोहन गेट पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि जिला कासगंज के साइबर थाना में जबलपुर निवासी संकेत यादव के खिलाफ अपराधिक मुकदमें दर्ज करते हुए जेल भेजा गया था। इस समय वह कासगंज जिला कारागार में बंद था। बंदी को इलाज के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की हड्डी वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां शिफ्टवार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लग रही थी। शुक्रवार और शनिवार की रात ढाई बजे के आसपास बंदी पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भाग गया।
इस मामले में कासगंज जिला कारागार जेल वार्डन अजीत पांडे की तहरीर पर मदनमोहन गेट थाना में मुकदमा दर्जकर पुलिस फरार बंदी की तलाश कर रही है।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / Vivek Upadhyay