ओड़िशा सरकार ने उच्च शिक्षा संस्थानों में ‘शक्तिश्री’ सशक्तिकरण सेल स्थापित करने का निर्देश दिया
भुवनेश्वर, 9 अगस्त (हि.स.)। ओड़िशा सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी उच्च शिक्षा संस्थानों में ‘शक्तिश्री’ सशक्तिकरण सेल तत्काल स्थापित करने का निर्देश जारी किया है। इस संबंध में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं राज्य के सरकारी तथा निजी कॉले
ओड़िशा सरकार ने उच्च शिक्षा संस्थानों में ‘शक्तिश्री’ सशक्तिकरण सेल स्थापित करने का निर्देश दिया


भुवनेश्वर, 9 अगस्त (हि.स.)। ओड़िशा सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी उच्च शिक्षा संस्थानों में ‘शक्तिश्री’ सशक्तिकरण सेल तत्काल स्थापित करने का निर्देश जारी किया है। इस संबंध में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं राज्य के सरकारी तथा निजी कॉलेजों के प्राचार्यों को आधिकारिक पत्र भेजे गए हैं, ताकि तेजी से इस कार्य को सुनिश्चित किया जा सके।

निर्देश के अनुसार, प्रत्येक संस्थान को 20 अगस्त तक ‘शक्तिश्री साथी’ यानी महिला प्रतिनिधि का चयन करना होगा। इसके अतिरिक्त, 14 अगस्त तक स्नातक या स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की एक महिला छात्रा को कक्षा प्रतिनिधि के रूप में चुना जाना अनिवार्य है।

आदेश में कहा गया है कि 25 अगस्त तक इन सशक्तिकरण सेल का पूर्ण रूप से संचालन शुरू हो जाना चाहिए। इसी के साथ एक छह दिवसीय स्व-रक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा, जिसका उद्देश्य महिला छात्रों की सुरक्षा और सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।

यह पहल 19 जुलाई को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी द्वारा घोषित ‘शक्तिश्री’ कार्यक्रम का हिस्सा है, जो ओड़िशा के सभी उच्च शिक्षा परिसरों में महिला छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक कदम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो