राज्यपाल को बालिकाओं और ब्रह्माकुमारीज की बहनों ने बांधा रक्षासूत्र
राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने की मुलाकात
राज्यपाल को बालिकाओं और ब्रह्माकुमारीज की बहनों ने बांधा रक्षासूत्र


जयपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे को शनिवार को राजभवन में एस.ओ. एस. बालग्राम की बालिकाओं और ब्रह्माकुमारीज की बहनों ने रक्षाबंधन पर रक्षासूत्र बांधा।

राज्यपाल ने इस दौरान कहा कि रक्षाबंधन भारतीय संस्कृति का पावन पर्व है। यह पर्व परस्पर स्नेह और प्यार के साथ भाइयो द्वारा बहनों की सुरक्षा का संदेश देता है।

राज्यपाल से राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने की मुलाकात

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से शनिवार को राजभवन में राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

डॉ. चतुर्वेदी की राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष बनने के बाद राज्यपाल से यह पहली शिष्टाचार भेंट थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारीक