Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 9 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए शनिवार को पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर रहा। रक्षाबंधन का पावन पर्व जिले में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार जिले के शहरों में प्रमुख बाजारों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बस स्टैण्ड पर लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा स्पेशल टीमों को वहां तैनात किया गया है।
दरअसल शनिवार को रक्षाबंधन के अवसर पर लेकर बाजारों में भीड़ बढ़ी हुई है। इस कारण बड़े वाहनों के आने से बार-बार जाम लग रहा था। इसका संज्ञान लेते हुए एसपी सिद्धांत जैन ने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए। जिसके बाद शनिवार सुबह से ही बैरिकेड्स लगवा कर पुलिसकर्मी जवाहर चौक पर तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस कर्मी बड़े वाहनों को रोककर दूसरी तरफ भेज रहे हैं। जिले के शहर फतेहाबाद, रतिया व टोहाना के बाजारों में त्यौहार के दिन उमडऩे वाली भीड़ को देखते हुए शहरों में बेरिकेडिंग की गई है। फतेहाबाद शहर के जवाहर चौक और बस स्टैंड चौकी के पास शनिवार को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी। थाना रोड की ओर बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा