Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.pf0{}
विरुधुनगर, 9 अगस्त (हि.स.)। तमिलनाडु के विरुधुनगर जिला में शिवकाशी के पास विजयकरीसल तालाब इलाके में चल रहे एक अवैध पटाखा निर्माण फैक्टरी में शनिवार को अचानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
स्थानीय पुलिस के अनुसार विरुधुनगर जिले में शिवकाशी के पास विजयकरीसल तालाब स्थित एक घर में कई लोग अवैध रूप से पटाखा बना रहे थे। उसी दौरान एक अप्रत्याशित टक्कर के कारण जोरदार विस्फोट के साथ पटाखे फट गए। इस हादसे में एक ही परिवार की दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने भी विभिन्न पटाखा निर्माण इकाइयों में एक के बाद एक हुए चार विस्फोट में 16 लोगों की मौत हो चुकी है। बावजूद इसके बिना अनुमति के इस क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV