केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विश्व संस्कृत दिवस पर दी शुभकामनाएं
भुवनेश्वर, 9 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विश्व संस्कृत दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश जारी करते हुए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, भाषासु मुख्या मधुरा दिव्या गीर्वाणभारती — संस्कृत भाषा हमार
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विश्व संस्कृत दिवस पर दी शुभकामनाएं


भुवनेश्वर, 9 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विश्व संस्कृत दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश जारी करते हुए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, भाषासु मुख्या मधुरा दिव्या गीर्वाणभारती — संस्कृत भाषा हमारी संस्कृति, सभ्यता और संस्कारों का मूल आधार है।

मंत्री श्री प्रधान ने भारतीय ज्ञान परंपरा और संस्कृत भाषा को समाज के दैनिक व्यवहार का हिस्सा बनाने तथा इनके संरक्षण और संवर्धन के लिए सभी से निरंतर संकल्पित रहने का आह्वान किया। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि संस्कृत भाषा का संरक्षण हमारे सांस्कृतिक विरासत की रक्षा और उसे भविष्य की पीढ़ियों तक पहुँचाने के लिए अत्यंत आवश्यक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो