फतेहबाद: क्रिप्टोकरेंसी में दोगुना पैसा कमाने का झांसा देकर ठगने वाले आरोपी गिरफ्तार
फतेहाबाद, 9 अगस्त (हि.स.)। अपराध मुक्त अभियान के तहत आर्थिक अपराध शाखा फतेहाबाद को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर दोगुना पैसा कमाने का लालच देकर 53 लाख की ठगी करने वाले एक संगठित ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मा
फतेहाबाद। पुलिस गिरफ्त में ठगी का आरोपी।


फतेहाबाद, 9 अगस्त (हि.स.)। अपराध मुक्त अभियान के तहत आर्थिक अपराध शाखा फतेहाबाद को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर दोगुना पैसा कमाने का लालच देकर 53 लाख की ठगी करने वाले एक संगठित ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए युवक की पहचान विक्रम सिंह पुत्र जिले सिंह निवासी गांव इन्दाछुई, तहसील टोहाना के रूप में हुई है। शनिवार को इस बारे जानकारी देते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक दिव्यांशी सिंगला ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 16 सितम्बर 2024 को गुंजन भुटानी पत्नी अतुल भुटानी, निवासी चंडीगढ़ रोड, टोहाना की शिकायत पर मामला दर्ज किया था।

शिकायत में गुंजन भाटिया ने कहा था कि उसके पति अतुल की कुलां के पवन कुमार के साथ जान-पहचान थी। फरवरी 2022 में पवन हरिन्द्र निवासी नांगला के साथ उसके पति के पास आया और कहा कि उन्होंने एक क्रिप्टो करंसी की कम्पनी बनाई है जिसमें 200 दिन में अंदर तुम्हारा पैसा डबल कर देंगे। इसके बाद इन लोगों ने अतुल को गुरजीत कौर, विक्रम व नवीन से मिलाया। इस पर अतुल इनके झांसे में आ गया और 83 लाख 68 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद नवम्बर 2022 में इन लोगों ने 30 लाख 82 हजार 185 रुपये वापस कर दिए। इसके बाद से आरोपी बकाया राशि लौटाने में टाल-मटोल करने लगे। महिला ने आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने उसके पति के साथ धोखाधड़ी व ठगी करते हुए करीब 53 लाख रुपये हड़प लिए हैं। पैसे मांगने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। महिला ने कहा कि इस मामले को लेकर उनकी मौजिज लोगों के बीच पंचायत भी हुई थी जिसमें आरोपियों ने 52 लाख रुपये तीन किश्तों में देने की बात कही लेकिन उसके बाद वह इससे भी मुकर गए। इस पर पुलिस ने पवन कुमार पुत्र शाम लाल निवासी कुलां, हरिन्द्र सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, गुरजीत कौर पत्नी हरिन्द्र सिंह निवासी नांगला, विक्रम पुत्र जिले सिंह व नवीन पुत्र वीर सिंह निवासी इंदाछुई के खिलाफ धोखाधड़ी व गबन के अलावा प्राइज चिट्स एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम्स (बैनिंग) एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया था।लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों में से एक विक्रम सिंह को गुप्त सूचना और साइबर सेल की सहायता से गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह एक संगठित ठग गिरोह का हिस्सा है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स, फर्जी निवेश वेबसाइट्स, और व्हाट्सएप/टेलीग्राम जैसे माध्यमों का इस्तेमाल कर आमजन को तेजी से पैसा दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करता है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा