Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भुवनेश्वर, 9 अगस्त (हि.स.)। ओड़िशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने जयपुर के अरबिंद नगर स्थित सरस्वती शिशु विद्यामंदिर में रक्षाबंधन समारोह में हिस्सा लिया । यहां स्कूल की छात्राओं ने उन्हें राखी बांधी। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव और प्रभाती परिडा, मंत्री नित्यानंद गांड, गोकुलानंद मल्लिक के साथ-साथ विधायक तारा प्रसाद बाहिनिपति भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री माझी ने रक्षाबंधन कार्यक्रम के महत्व पर बल दिया और इसे एक विशेष पहल बताया। उन्होंने समृद्ध ओड़िशा के निर्माण के लिए सरकार की निरंतर कोशिशों को रेखांकित किया, जो विकसित भारत के लक्ष्य में योगदान करेगी। इसके अलावा, उन्होंने समाज के चार प्रमुख वर्गों पर सरकार के ध्यान और विशेषकर दक्षिण ओड़िशा में जनसंपर्क विस्तार के महत्व के बारे में भी बताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो