बस और बाइक की भिड़ंत, युवक की मौत
पश्चिम सिंहभूम, 9 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर-छोटानागरा मुख्य मार्ग पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। हादसा छोटा जामकुण्डिया के समीप हुआ, जहां सामने से आ रही यात्री बस और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार
दुर्घटना ग्रस्त वाहन


पश्चिम सिंहभूम, 9 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर-छोटानागरा मुख्य मार्ग पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। हादसा छोटा जामकुण्डिया के समीप हुआ, जहां सामने से आ रही यात्री बस और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई।

मृतक की पहचान सालाई के हिनूवा निवासी मंगल सिद्दू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मंगल सिद्दू बाइक से छोटानागरा से अपने गांव की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान छोटा जामकुण्डिया के पास उनकी बाइक सामने से आ रही यात्री बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मंगल गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक