भाई बहनों के अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन संपन्न, भगवान शिव के मंदिरों में जुटी रही भीड़
नवादा, 9 अगस्त (हि.स.)कर्णप्रिय बाबा भोलेनाथ के गीतों के साथ ही शनिवार को श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर भाई बहनों के अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों ने भाइयों के कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधकर जीवन भर अपने को सुरक्षित रखने का संकल्प दि
राखी बांधती बहने


नवादा, 9 अगस्त (हि.स.)कर्णप्रिय बाबा भोलेनाथ के गीतों के साथ ही शनिवार को श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर भाई बहनों के अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों ने भाइयों के कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधकर जीवन भर अपने को सुरक्षित रखने का संकल्प दिलाया ।

श्रावणी पूर्णिमा को नवादा के प्रसिद्ध शिव शोभा मंदिर ,न्यू एरिया बाबा भोलेनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर ,वारसलीगंज के ठेरा गांव में अवस्थित प्रसिद्ध बाबा टटेश्वर नाथ मंदिर, नारदीगंज प्रखंड के धनिया पहाड़ी प्रसिद्ध मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ छुट्टी रही ।

श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ के पूजा अर्चना कर समाज में शांति बहाली को लेकर समाज के कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा। भाई बहनों के अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों ने भाई के कलाई पर राखी बांधी।

शिव मंदिरों तथा ठाकुरबाड़ियों में श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर झूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां श्रावणी गीतों से वातावरण गूंजायमान रहा ।नवादा के वारिसलीगंज प्रखंड के प्रसिद्ध चांदीपुर ठाकुरवाड़ी में झूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस ठाकुरबारी का निर्माण प्रसिद्ध जमींदार धर्मराज बाबू ने कराया था ।उनके पुत्र तथा इस ठाकुरवाड़ी के अधिकारी इंजीनियर आनंद बिहारी शरण की देखरेख में झूलन कार्यक्रम संपन्न कराया गया। रक्षाबंधन को लेकर भरदिन चहल-पहल का माहौल कायम रहा। नवादा नगर के साहब को ठीक ठाकुर बारी में आकर्षक भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जूते कलाकारों ने भजन गाकर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन