Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अयोध्या, 9 अगस्त (हि.स.)। राम नगरी में सावन मास के पावन अवसर पर आयोजित 12 दिवसीय झूला मेले का समापन सावन पूर्णिमा की संध्या को स्नान और झूलन झांकी उत्सव के साथ शनिवार को हुआ। सरयू तट पर प्रातःकाल से ही पूर्णिमा स्नान और दान का क्रम चलता रहा । भारी संख्या में रामनगरी पहुंचे श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में स्नान कर नागेश्वर नाथ, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, राम जन्मभूमि, दशरथ महल सहित अन्य मठ मंदिरों में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया।मठ-मंदिरों में झूले पर बैठे सीताराम के विग्रह को पुन: गर्भगृह में विधि विधान के साथ विराजमान कराया गया। सावन झूला मेला उत्सव पर राम जन्मभूमि सहित सभीराम नगरी के मठ-मंदिरों में झूलनोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हो रहे हैं, जो आज मध्य रात्रि को समापन हो जाएगा। इस दौरान धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्रद्धा, आस्था के साथ भगवान को हिंडोले पर झुलाने के साथ भजन, गीत संगीत की सेवा दी गई। मेले के समापन तक प्रशासन ने रात-दिन सक्रिय कंट्रोल रूम, स्वास्थ्य शिविर, जल व्यवस्था, ट्रैफिक रूट डायवर्जन जैसी व्यवस्थाओं को और भी मजबूत किया है। आधिकारियों ने मेले में आए हुए श्रद्धालुओं से अफवाहों से बचने और निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय