बहेलिया धार में डूबने से किसान की मौत
अररिया 09 अगस्त(हि.स.)। जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत हलहलिया पंचायत वार्ड संख्या दो निवासी मनीष विश्वास की मौत बहेलिया धार में डूबने से हो गई। ।मनीष विश्वास कल शुक्रवार शाम को मवेशी के लिए घास काटने घर से निकला था लेकिन देर रात तक वह घर नही
अररिया फोटो:भाजपा नेता शोक संतप्त परिवार को घर


अररिया 09 अगस्त(हि.स.)।

जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत हलहलिया पंचायत वार्ड संख्या दो निवासी मनीष विश्वास की मौत बहेलिया धार में डूबने से हो गई।

।मनीष विश्वास कल शुक्रवार शाम को मवेशी के लिए घास काटने घर से निकला था लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा।जिसके बाद शनिवार को खोजने के क्रम में मनीष विश्वास का शव बहेलिया धार में तैरता हुआ मिला।जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्याएं ग्रामीण सहित पहुंचकर ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला।शव को लेकर परिजन घर पर पहुंचे।

मनीष विश्वास किसान था और अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्री को छोड़ गए हैं।मनीष विश्वास के निधन से पत्नी संध्या देवी का रो रोकर बुरा हाल है।मनीष विश्वास की शादी 25 वर्ष पूर्व पूर्णिया जिले का सीमलगाछी निवासी परमानंद सिंह की पुत्री से हुई थी।

घटना की सूचना मिलने पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल मृतक के घर पहुंचे और घटना को लेकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया। दिलीप पटेल ने प्रशासन से सरकार के द्वारा मिलने वाला अनुग्रह अनुदान राशि मृतक के परिजनों को देने की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर