Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई उपनिरीक्षक-प्लाटून कमांडर के 1015 पद के लिए आवेदन रविवार दस अगस्त से शुरू होंगे। आवेदन भरने की अंतिम तिथि आठ सितम्बर तय की गई है।
आयोग सचिव रामनिवास मेेेेहता ने बताया कि परीक्षा तिथि और समय की जानकारी यथा समय दी जाएगी ।
उन्होंने बताया कि भर्ती परीक्षा के लिए किसी भी यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री आवश्यक है। अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे कैंडिडेट्स भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इंटरव्यू शुरू होने की डेट तक तय योग्यता होना जरूरी है। परीक्षा के लिए अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2026 को न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए। आयोग की ओर से इससे पहले साल 2021 में भर्ती निकाली गई थी। इसलिए इस बार कैंडिडेट्स को तीन साल की अतिरिक्त छूट दी गई है। उल्लेखनीय है कि साल 2021 में निकाली गई सब इंस्पेक्टर व प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के आरोप लगे थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारीक