Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 9 अगस्त (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड में शनिवार को एनएच-49 पर एक भीषण सड़क हादसे में 10 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बड़शोल थाना क्षेत्र के समीप उस समय हुआ, जब खड़गपुर से जमशेदपुर की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक (डब्लूबी 33 एफ3612) पीछे से बाइक में जा टकराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खेड़ुवा गांव निवासी बिरेन खिलाड़ी (45) अपनी पत्नी अनुपमा खिलाड़ी और बेटी अन्नपूर्णा खिलाड़ी (10) के साथ हल्दीपोखर जा रहे थे, जहां उनके ससुर के अंतिम संस्कार का कार्यक्रम था। रास्ते में बड़शोल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों सड़क पर गिर पड़े। अन्नपूर्णा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही बड़शोल थाना प्रभारी चंदन कुमार यादव और एएसआई कुलदीप ठाकुर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना ले आई और घायलों को बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी)
भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर स्थिति में बारिपदा स्थित पीआरएम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घायलों के उपचार में खेडुआ पंचायत की मुखिया सुलेखा सिंह ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
मृतक अन्नपूर्णा, जो कक्षा 5 की छात्रा थी, पढ़ाई में मेधावी और शिक्षकों और साथियों की प्रिय थी। उसकी असमय मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बड़शोल पुलिस ने सीएचसी पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमॉर्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। फिलहाल माता-पिता की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक