Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 9 अगस्त (हि.स.) । रक्षाबंधन के दिन शनिवार सुबह बरेली-पीलीभीत हाईवे पर बड़ा हादसा टल गया। पीलीभीत डिपो की रोडवेज बस का एक्सल टूटने से वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरी खंती में जा गिरी। बस में 69 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं, वरना हादसा भयावह हो सकता था।
हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सिथरा गांव के पास हाईवे पर पड़े गड्ढे में बस का पहिया गिरते ही एक्सल टूट गया। इससे चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और बस सीधे खंती में जा घुसी। अचानक हुए हादसे से बस में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शीशा तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला।
लोहे का दरवाजा बना बचाव पुल
उधरनपुर के पूर्व प्रधान सर्वेश गंगवार ने अपने फार्म हाउस का लोहे का दरवाजा लाकर खंती पर रख दिया। इसी के सहारे महिलाएं और बच्चे ऊपर चढ़कर सुरक्षित बाहर निकल सके। हादसे में पांच से अधिक यात्री हल्के-फुल्के घायल हुए, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार मिला।
हाफिजगंज इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है। घटना में किसी को कोई हानि नहीं पहुंची। वहीं, हादसे के बाद परिवहन विभाग के आरएम और एआरएम का फोन लगातार बंद मिला।
सूचना पर हाफिजगंज पुलिस ने यात्रियों को अन्य वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना किया। पुलिस का कहना है कि हादसा पूरी तरह यांत्रिक खराबी और सड़क की खराब स्थिति के कारण हुआ। समय रहते बचाव कार्य होने से सभी यात्री सुरक्षित हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार