अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत
कांकेर, 9 अगस्त (हि.स.)। जिले के चारामा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनपुरी पेट्रोल पंप के पास आज शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कांकेर से चारामा क
अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाईक सवार युवक की हुई मौत


कांकेर, 9 अगस्त (हि.स.)। जिले के चारामा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनपुरी पेट्रोल पंप के पास आज शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कांकेर से चारामा की ओर आ रहे युवक को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारकर फरार हाे गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चारामा पुलिस ने मृतक की पहचान निर्मल कुमार, निवासी खरियार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है, वहीं मामले की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे