Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोंडागांव, 9 अगस्त (हि.स.)। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंजसुंदरराज पी. के निर्देशानुसार बस्तर संभाग के सभी जिलों में पोदल उरस्कना वृक्षारोपण कार्यक्रम 2025, एक पेड़ शहीदों के नाम पर लगाकर मनाया जा रहा है। जिला कोंडागांव में भी आज 9 अगस्त को कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के द्वारा पुलिस लाइन में वृक्षारोपण कर पोदल उरस्कना की शुरुवात की गई। इस दौरान अति पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल, पुलिस विभाग के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं जिले के अन्य अधिकारी कर्मचारीयो उपस्थित थे, जिनके द्वारा एक पेड़ शहीदों के नाम पर लगाकर वृक्षारोपण किया गया। पुलिस अधीक्षक कोंडागांव के मार्गदर्शन एवं अति पुलिस अधीक्षक के पर्वेक्षण में पोदल उरस्कना के तहत जिले के सभी कार्यालयों, थाना/ चौकी एवं पुलिस कैंपों में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान लगभग एक हजार पौधे समस्त थाना/ चौकी/ कैंप में लगाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे