Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 8 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम सिंहभूम जिला में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर चाईबासा महिला सम्मेलन की सदस्यों ने सीआरपीएफ 174 बटालियन के जवानों के साथ त्योहार मनाते हुए उन्हें शुक्रवार को राखी बांधकर रक्षा सूत्र में बांध दिया। इस खास अवसर पर महिलाओं ने जवानों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाई और उनकी लंबी उम्र की कामना की।
महिलाओं का जवानों ने बड़े ही आदर और सम्मान के साथ स्वागत किया। राखी बंधवाने के बाद जवानों ने भावुक होकर कहा कि आज हमें हमारी बहनों की याद आ गई, ऐसा लगा जैसे हम अपने घर पर ही रक्षाबंधन मना रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह वचन भी दिया कि जब भी इन बहनों को उनकी जरूरत होगी, वे 24 घंटे सेवा में तत्पर रहेंगे।
समिति की सदस्याओं ने बताया कि यह क्षण बेहद भावुक और गर्व से भरा था। उन्होंने कहा कि देश की असली रक्षा तो ये जवान करते हैं, जो सीमाओं पर तैनात रहकर हम सभी की सुरक्षा करते हैं। जवानों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मना कर सभी को अपार खुशी का अनुभव हुआ।
इस अवसर पर एक जवान का जन्मदिन भी समारोह में मनाया गया। महिला सम्मेलन की ओर से उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले जवानों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में महिला सम्मेलन की अध्यक्ष चंचल सर्राफ, सचिन, कोषाध्यक्ष निशा केडिया, किरण गोयल सहित अनीता अग्रवाल, पुष्पलता चौबे, रश्मि, निकिता, डोली, श्रीकांत अग्रवाल, सविता अग्रवाल, संतोष गोयल एवं अन्य बहनें उपस्थित रहीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक