हाईकोर्ट बार चुनाव : 28 सदस्यीय कार्यकारिणी में गवर्निंग काउंसिल के पदों का परिणाम घोषित
प्रयागराज, 08 अगस्त (हि.स.)। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव में मतगणना का कार्य शुक्रवार को पूरा हो गया। मुख्य चुनाव अधिकारी आरके ओझा, चुनाव अधिकारी अनिल भूषण, वशिष्ठ तिवारी व महेन्द्र बहादुर सिंह के अनुसार गवर्निंग काउंसिल
इलाहाबाद हाईकाेर्ट


प्रयागराज, 08 अगस्त (हि.स.)। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव में मतगणना का कार्य शुक्रवार को पूरा हो गया।

मुख्य चुनाव अधिकारी आरके ओझा, चुनाव अधिकारी अनिल भूषण, वशिष्ठ तिवारी व महेन्द्र बहादुर सिंह के अनुसार गवर्निंग काउंसिल सदस्यों के लिए वोटों की गिनती पूरी होने के साथ पूरा परिणाम घोषित कर दिया गया।

गवर्निंग काउंसिल सदस्य निर्वाचित होने वालों में अंजलि सिंह तोमर को 9181, कनक कुमार त्रिपाठी को 1980, दिवांशु तिवारी को 1925, बलदेव शुक्ल को 1808, अभिषेक तिवारी को 1737, तृप्ति यादव को 1660, आरती गुप्ता को 1500, अखंड प्रताप त्रिपाठी को 1484, गया प्रसाद मिश्र को 1464, गिरीश चंद्र शुक्ल को 1462, अनिरुद्ध सिंह को 1461, अविनाश चंद्र त्रिपाठी को 1431, कृष्ण मोहन पांडेय को 1410, आदित्य धर द्विवेदी को 1392 एवं अमित सिंह सेंगर को 1369 वोट मिले। शैलेश कुमार मिश्र 1366 मत पाकर 16वें एवं शिवानु मिश्र 1364 वोट लेकर 17वें स्थान पर रहे। चुनाव समिति के अनुसार नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम एल्डर कमेटी से बैठक में विचार विमर्श के बाद निर्धारित किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामानंद पांडे