Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 7 अगस्त (हि.स.)। जिले में शहर टोहाना में गुरूवार सुबह हिसार रोड स्थित फतेहाबाद ब्रांच नहर के पुल के नीचे पानी में गली-सड़ी हालत में एक युवती का शव मिला है। सुबह जब लोगों ने यहां लड़की के शव को अटके देखा तो उनमें हड़कंप मच गया और लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और शव को नहर से बाहर निकाला गया। शव की हालत इतनी खराब है कि मृतका की पहचान करना लगभग नामुमकिन हो गया है। पुलिस सूत्राें के अनुसार, टोहाना में गुरूवार सुबह जब लोग सैर पर निकले तो उन्होंने फतेहाबाद ब्रांच नहर पुल के नीचे एक लड़की के शव को फंसे देखा। इस पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सहारा रेस्क्यू टीम के प्रमुख नवजोत सिंह ढिल्लों को सूचित किया। बाद में नवजोत ढिल्लो अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नहर में फंसे शव को बाहर निकाला गया। मृतका की उम्र लगभग 25-26 वर्ष के आसपास हो सकती है। शव की हालत इतनी खराब है कि चेहरे की पहचान करना भी संभव नहीं है। पुलिस को जांच में कोई विशेष निशान, टैटू या पहचान योग्य कपड़े भी नहीं मिले हैं, जिससे मृतका की पहचान की जा सके। पुलिस प्रशासन ने आसपास के सभी थानों और गोताखोर टीमों को सूचित कर दिया है। शव को टोहाना के शवगृह में 72 घंटे के लिए पहचान हेतु सुरक्षित रखा गया है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि 72 घंटे में मृतका की पहचान नहीं हो पाती है, तो नियमानुसार शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।----
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा