Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बालोद, 7 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बालोद जिला थानांतर्गत आज एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान 19 वर्षीय मुकेश साहू ग्राम कसही के रूप में हुई है। युवक ने आत्महत्या क्यों की है, इसके पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। बालाेद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलाहल पुलिस परिजनों व आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल