बालोद कोर्ट से पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भागा विचाराधीन कैदी, कड़ी मशक्‍कत से पकड़ाया
बालोद/रायपुर, 7 अगस्‍त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बालोद जिला सत्र न्यायालय में हत्या का एक आरोप‍ित पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था, ज‍िसे करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट से दो किलोमीटर दूर दोबारा पकड़ लिया। पुलिस के अनुस
बालोद जिला सत्र न्यायालय


बालोद/रायपुर, 7 अगस्‍त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बालोद जिला सत्र न्यायालय में हत्या का एक आरोप‍ित पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था, ज‍िसे करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट से दो किलोमीटर दूर दोबारा पकड़ लिया।

पुलिस के अनुसार, हत्या के आरोप में बालोद जेल में बंद विचाराधीन कैदी प्रवीण कुमार को पुलिस बुधवार को न्यायालय में पेशी के लिए लेकर पहुंची थी। न्यायिक प्रक्रिया के दौरान मौका पाते ही आरोप‍ित प्रवीण हथकड़ी से हाथ निकालकर कोर्ट के पीछे से भाग निकला। कोर्ट परिसर से हत्या के विचाराधीन कैदी के फरार होने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर उसकी तलाश शुरू कर दी।

पुलिस की पेट्रोलिंग टीम जब कुंदरूपारा और पाररास के बीच स्थित कन्या कॉलेज के पास पहुंची। तब वहीं आरोप‍ित रेत के टीले के पास छिपता हुआ नजर आया, जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि, आरोप‍ित प्रवीण कुमार कंकालिन हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त है। 18 जून को ग्राम कंकालिन स्थित मंदिर के पीछे गेट के पास मध्यप्रदेश के ठेकेदार सरदार सिंह की हत्या कर दी गई थी। आरोप‍ित प्रवीण कुमार ठेकेदार का खाना बनाने का काम करता था। सरदार सिंह अक्सर खाने में कमी निकालकर उसे ताने देता था। जिससे तंग आकर उसने अपने ठेकेदार की हत्या कर दी थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर