Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 7 अगस्त (हि.स.)। जिले के पोटका प्रखंड में गुरुवार को फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन की बैठक के साथ प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय पर प्रर्दशन किया गया।
इस दौरान क्षेत्र के लगभग 130 राशन डीलरों ने भाग लेकर अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर एकजुटता दिखाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अनवर अली ने की। डीलरों ने साफ शब्दों में कहा कि यदि सरकार ने सितंबर 2025 तक उनकी मांगों पर ठोस कदम नहीं उठाया, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे, जिससे पूरे क्षेत्र की जन वितरण प्रणाली ठप हो सकती है।
बैठक में डीलरों ने पांच सूत्री मांगों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत दिसंबर 2024 से अगस्त 2025 तक के नौ महीनों का कमीशन अब तक नहीं मिला है। वहीं, राज्य सरकार की ग्रीन राशन कार्ड योजना में दाल और नमक की आपूर्ति पर 18 महीने से कमीशन लंबित है। आर्थिक संकट से जूझ रहे डीलरों ने कहा कि कमीशन नहीं मिलने से परिवार पालना मुश्किल हो गया है। कई डीलरों के बच्चे स्कूल छोड़ने की कगार पर हैं, क्योंकि वे फीस देने में असमर्थ हैं।
बैठक में एनआईसी की ओर से राशन की मनमानी कटौती और ठेकेदारों की ओर से समय पर आपूर्ति न होने की शिकायतें भी की गईं। डीलरों का कहना है कि उन्हें उपभोक्ताओं के सामने शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। साथ ही ई-पॉश मशीन और तौल मशीन की बार-बार खराबी के चलते मरम्मत के लिए जमशेदपुर जाना पड़ता है। इससे समय और धन दोनों की बर्बादी हो रही है।
संघ ने चेताया कि यदि डीलरों की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ, तो जन वितरण प्रणाली की विश्वसनीयता और कार्यक्षमता दोनों पर गंभीर असर पड़ेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि सितंबर तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई, तो डीलर हड़ताल पर चले जाएंगे। इससे आम जनता को भी राशन वितरण में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
इस मौके पर अध्यक्ष अनवर अली के साथ भृगु कालिंदी, जगन्नाथ सोरेन, खेला राम मुर्मू समेत कई वरिष्ठ डीलर मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक