Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 7 अगस्त (हि.स.)।
पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा के गुदड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरहोर बस्ती के पास गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक और एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक में कमरा गांव निवासी लालू और दूसरे का नाम बुधवा गांव ब्राईबुरू निवासी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, एक ट्रैक्टर मजदूरों को लेकर बिरहोर बस्ती के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान सड़क पर अचानक एक बकरी आ गई। बकरी को बचाने के प्रयास में चालक ने स्टेयरिंग घुमा दिया, जिससे ट्रैक्टर असंतुलित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक और एक अन्य मजदूर का इलाज जारी है।
घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। पीड़ित परिवारों को प्रशासन से मुआवजे की मांग की जा रही है। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक