Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
तिरुप्पुर, 7 अगस्त (हि.स.)। तमिलनाडु के तिरुप्पुर जिले में विशेष उप निरीक्षक षणमुगवेल की हत्या का एक आरोपित पुलिस की गोली लगने से मारा गया। पुलिस ने कहा है कि आरोपित को “आत्मरक्षा” में गोली मारी गई। आरोपित की पहचान मणिकंदन के रूप में हुई, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी।
पुलिस ने बताया कि मामले में दो आरोपितों वेदसंथुरिना मूर्ति और थंगापंडी ने बीती शाम तिरुप्पुर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस उनसे एक गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि मामले में एक अन्य आरोपित मणिकंदन फरार चल था, जिसकी तलाश की जा रही थी। इसी बीच गुरुवार सुबह आरोपित मणिकंदन को पकड़ लिया था। इसके बाद जब आरोपित को पूछताछ के लिए ले जाया जा रहा था, तो उसने उपनिरीक्षक सरवन कुमार पर हथियार से हमला किया और भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चला दी। इसमें एक गोली उसके लगी और उसकी मौत हो गई। घायल उपनिरीक्षक सरवन कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि विशेष उप निरीक्षक षणमुगवेल तिरुप्पुर जिले के तारापुरम के पास अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम विधायक महेंद्रन के बगीचे का काम देख रहे एक व्यक्ति और उसके दो बेटों के बीच विवाद को सुलझाने पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV