बिल्डिंग नक्शा पास कराने की झंझट खत्म, अब 500 वर्गमीटर तक मकान बनाने के लिए सिर्फ एक रुपये में रजिस्ट्रेशन
कमिश्नर बोलीं— नए नियम अर्थव्यवस्था के लिए वरदान, पारदर्शिता भी बढ़ेगी
कमिश्नर का स्वागत करते आईएमए अध्यक्ष व मंच पर मौजूद बीडीए उपाध्यक्ष और उद्यमी


बरेली, 07 अगस्त (हि.स.)। अब शहर में मकान बनवाना और आसान हो गया है। नक्शा पास कराने की लंबी प्रक्रिया से निजात देने के लिए सरकार ने भवन निर्माण उपविधियों को सरल कर दिया है। गुरुवार को आईएमए सभागार में बीडीए की ओर से आयोजित कार्यशाला में अफसरों ने इसकी विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम का उद्घाटन मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि भवन उपविधियों का सरलीकरण आम जनता के साथ-साथ उद्यमियों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा। इससे समय बचेगा, पारदर्शिता बढ़ेगी और बेवजह की बाधाएं खत्म होंगी।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर किसी नागरिक को नए नियमों को लेकर कोई असुविधा होती है, तो उसे शासन स्तर तक पहुंचाया जाएगा।

500 वर्गमीटर तक के भूखंडों पर नक्शा पास कराना जरूरी नहीं

बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए. ने प्रेजेंटेशन के जरिए बताया कि अब 500 वर्गमीटर तक के आवासीय और 200 वर्गमीटर तक के व्यावसायिक भूखंडों पर निर्माण के लिए नक्शा पास कराना अनिवार्य नहीं होगा। इसके लिए महज एक रुपये में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

300 वर्गमीटर तक के प्लॉट पर सीधा निर्माण

डी-रेगुलेशन सिस्टम के तहत अब 300 वर्गमीटर तक के प्लॉट पर अगर मकान 9 मीटर या इससे ज्यादा चौड़ी सड़क पर स्थित है और किसी तकनीकी विशेषज्ञ द्वारा प्रमाणित नक्शा है, तो वह स्वतः स्वीकृत माना जाएगा।

डॉक्टर, वकील और आर्किटेक्ट चला सकेंगे दफ्तर

सेवा क्षेत्र से जुड़े पेशेवर जैसे डॉक्टर, वकील, सीए और आर्किटेक्ट अब अपने घर के 25 प्रतिशत एफएआर तक का इस्तेमाल अपने कार्यालय, नर्सरी, क्रेच या होमस्टे के लिए कर सकेंगे। इसके लिए नक्शा पास कराने की जरूरत नहीं होगी, शर्त बस इतनी है कि पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।

कार्यशाला में 12 अन्य अहम बिंदुओं पर भी चर्चा हुई।

शहर के उद्यमी और संस्थाओं के प्रतिनिधि रहे मौजूद

कार्यक्रम में आईआईए अध्यक्ष मयूर धीरवानी, सीसीआई अध्यक्ष राजीव सिंघल, लघु भारती अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, आरएमए से मनीष शर्मा, आरके टेक के सौरभ अग्रवाल, क्रीड़ाई से सुनील गुप्ता और आईएसए से आरूष अरोड़ा समेत बड़ी संख्या में उद्यमी और व्यवसायी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार