Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 7 अगस्त (हि.स.)।
आज़ादनगर थाना क्षेत्र में स्कूटी चोरी की एक घटना का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपित को चोरी की गई स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की सक्रियता से इलाके में अपराधियों के मनोबल पर लगाम लगी है।
ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर एक निवासी खलील खान उर्फ हीरा की स्कूटी छह अगस्त की रात उनके घर के बाहर से चोरी हो गई थी। खलील खान ने बताया कि उन्होंने रात करीब 10 बजे अपनी स्कूटी बाहर खड़ी की थी, लेकिन देर रात लगभग 2:30 बजे जब उन्होंने बाहर देखा तो वाहन गायब था।
इसकी सूचना उन्होंने तुरंत आज़ादनगर थाना को दी। थाना प्रभारी चंदन कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम गठित की और तत्परता से कार्रवाई शुरू की। कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपित अब्दुल करीम उर्फ रिंकू को चोरी की गई स्कूटी के साथ धर दबोचा।
पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है और इस तरह की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी ताकि आम जनता में सुरक्षा का विश्वास बना रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक