सारनाथ-औंड़िहार डेमू विशेष ट्रेन का संचालन पुनः शुरू
वाराणसी, 07 अगस्त (हि. स.)। वाराणसी में पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क विभाग के अधिकारी अशोक ने गुरुवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 05163 और 05164 औंड़िहार- सारनाथ-औंड़िहार डेमू विशेष ट्रेन के संचालन को पुनः शुरू किया जा रहा है। अभी से
सारनाथ - औंड़िहार डेमू विशेष ट्रेन (वीडियो से ली गई फोटो)


वाराणसी, 07 अगस्त (हि. स.)। वाराणसी में पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क विभाग के अधिकारी अशोक ने गुरुवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 05163 और 05164 औंड़िहार- सारनाथ-औंड़िहार डेमू विशेष ट्रेन के संचालन को पुनः शुरू किया जा रहा है। अभी से ये ट्रेन 31 अक्टूबर तक प्रतिदिन 87 फेरे लेगी।

उन्होंने बताया कि 05163 औंड़िहार- सारनाथ डेमू विशेष ट्रेन 06 अगस्त से 31 अक्टूबर तक प्रतिदिन औंड़िहार से 12.35 बजे प्रस्थान कर सिधौना रामपुर से 12.43 बजे, रजवारी से 12.53 बजे तथा कादीपुर से 13.04 बजे छूटकर सारनाथ 13.20 बजे पहुंचेगी।

वहीं, वापसी यात्रा में 05164 सारनाथ-औंड़िहार डेमू विशेष ट्रेन 06 अगस्त से 31 अक्टूबर तक प्रतिदिन सारनाथ से 13.50 प्रस्थान कर कादीपुर से 14.02 बजे, रजवारी से 14.10 बजे तथा सिधौना रामपुर से 14.17 बजे छूटकर औंड़िहार 14.35 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में आठ डेमू कोच लगाए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र