Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 7 अगस्त (हि.स.) । आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, चैहल्लुम, उर्स और गंगा महारानी शोभायात्रा जैसे आयोजनों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर एसएसपी अनुराग आर्य ने गुरुवार को गूगल मीट के जरिए जिलेभर के सीओ, थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में एसएसपी ने दो टूक कहा कि त्योहारों के मौके पर किसी भी हालत में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अफसर अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैदी से ड्यूटी करें और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखें। अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए।
संवेदनशील इलाकों में बढ़ेगी पुलिस तैनाती
एसएसपी ने निर्देश दिए कि सभी थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर वहां अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाए। उन्होंने ड्रोन से निगरानी बढ़ाने, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता जांचने और जरूरत पड़ने पर पीस कमेटी की बैठकें आयोजित करने के निर्देश भी दिए।
ट्रैफिक व्यवस्था पर भी विशेष जोर
धार्मिक आयोजनों और शोभायात्राओं के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने पर भी खास जोर दिया गया। एसएसपी ने कहा कि जाम की स्थिति न बने, इसके लिए पहले से ही ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाए और हर मोर्चे पर पूरी तैयारी रखी जाए।
“पर्व शांति और सौहार्द के साथ मनाएं” – एसएसपी
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि त्योहार खुशहाली और भाईचारे का प्रतीक होते हैं। इन्हें सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाना चाहिए। किसी ने भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो सख्ती से निपटा जाएगा। अफसर सजग और सक्रिय रहें, ताकि हर आयोजन शांति और सुरक्षा के साथ पूरा हो।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार