Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज,07 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्र प्रेम की भावना, स्वतंत्रा के प्रतीकों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करने के लिए हर घर तिरांगा अभियान की तैयारी तेज कर दी गई है। यह जानकारी गुरूवार को मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत तीन चरण निर्धारित किया गया है। पहले चरण 08 अगस्त और द्वितीय चरण 9 से 12 अगस्त एवं तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। विभागवार लक्ष्य निर्धारित कर झण्डा कलेक्शन किया जाएगा है। इस आयोजन में स्वंय सहायता संगठनों, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों को भी सम्मिलित किया जाएगा।
जाने कैसे फहराना है झण्डा
उन्होंने बताया कि प्रत्येक नागरिक को अपने घरों एवं स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों में झण्डा सम्मान के साथ झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए लगाना है। झण्डा फहराते समय सदैव केसरिया रंग की पट्टी झण्डे के ऊपर की तरफ होनी चाहिए। झण्डे को यदि सरकारी अवसर पर फहराया जाता है तो सूर्याेदय के उपरान्त ध्वजारोहण किया जाना चाहिये तथा सूर्यास्त के साथ सम्मान के साथ उतारना चाहिए। निजी आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाये जाने वाले झण्डों को उसके बाद आदर भाव के साथ उतार कर रखा जाये। झण्डा उतारने के बाद किसी के भी द्वारा फेंका नहीं जायेगा उसे सम्मान के साथ फोल्ड करके रखा जाना चाहिए। किसी के घर पर झण्डा विधिवत् तरीके पर लगाया जाना चाहिए। आधा झुका, फटा या कटा झण्डा कदापि न लगाए।
जाने कैसे तैयार करना है तिरंगा झण्डा
उन्होंने बताया कि झण्डे का आकार आयताकार होना चाहिए। इसकी लम्बाई एवं चौड़ाई का अनुपात 3ः2 होना चाहिए। उदाहरणार्थ के लिए समझे यदि झण्डे की लम्बाई 3 फीट हो तो चौड़ाई 2 फीट होनी चाहिए। झण्डा बनाने की सामग्री खादी अथवा हाथ से कता हुआ कपड़ा, मशीन से बना हुआ कपड़ा,सूती,पॉलीस्टर,ऊनी,सिल्क आदि से बना होना चाहिए। झण्डे में तीन रंगों केसरिया, सफेद तथा हरे रंग का प्रयोग किया जाना है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सफेद पट्टी में 24 तीलियों वाले अशोक चक्र को बाद में प्रिन्ट किया जाना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल