Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 07 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में हंडिया थाना क्षेत्र में हाइवे पर गुरुवार को ट्रक और डीसीएम की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
सहायक पुलिस आयुक्त हंडिया सुशील कुमार सिंह ने बताया कि बासूपुर गांव के पास आज भोर के समय ट्रक और डीसीएम में टक्कर की सूचना पर थाना पुलिस माैके पर पहुंची। हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजते हुए वाहनों का आवागमन शुरू कराया।
उन्हाेंने बताया कि इस हादसे में डीसीएम में सवार एक युवक की माैत हाे गई है। मृतक की पहचान फिरोजाबाद जिले के सिरसा थाना अंतर्गत रहने वाले दिलीप सिंह (36) पुत्र जबर सिंह के रूप में हुई है। हादसे के संबंध में उसके परिवार को जानकारी दे दी गई है। थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल