तेज जलधारा में बह गई मोपेड, किशोर ने तैरकर बचाई जान
मीरजापुर, 7 अगस्त (हि.स.)। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत बबुरा-अकोढ़ी मार्ग पर गुरुवार को एक हादसा उस समय टल गया जब एक किशोर पुलिया पार करते समय तेज बहाव की चपेट में आया लेकिन बचकर निकल गया। बबुरा गांव निवासी शिव अवतार सरोज(15)
हिन्दुस्थान समाचार


मीरजापुर, 7 अगस्त (हि.स.)। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत बबुरा-अकोढ़ी मार्ग पर गुरुवार को एक हादसा उस समय टल गया जब एक किशोर पुलिया पार करते समय तेज बहाव की चपेट में आया लेकिन बचकर निकल गया।

बबुरा गांव निवासी शिव अवतार सरोज(15) पुत्र लालबहादुर मोपेड से अकोढ़ी जा रहा था। दोनों गांवों के मध्य कर्णावती नदी की पुलिया पार करते समय तेज जलधारा के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और मोपेड हाथ से छूटकर बह गई। पानी का बहाव पुलिया के ऊपर से था। हालांकि, गनीमत रही कि शिव अवतार ने हिम्मत नहीं हारी और किसी तरह तैरकर जान बचाने में सफल रहा। घटना स्थल के समीप छानवर के सीवान में कर्णावती नदी का पानी अभी भी तेज बहाव के साथ पुलिया पर चढ़ा हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिया पर जलभराव और सुरक्षा के अभाव को लेकर प्रशासन से शीघ्र उचित व्यवस्था की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा