बिहार के जमुई में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार
जमुई में मिनीगन फैक्ट्री की फोटो


पटना, 07 अगस्त (हि.स.)। बिहार में जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत हरखार पंचायत के मुखिया मुन्ना साव के घर बीती देर रात पुलिस ने छापेमारी कर अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अर्धनिर्मित और निर्मित हथियारों के अलावा हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद किए हैं।

मामले में पुलिस ने एक साथ तीन ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान मो खुर्शीद आलम, मो जहीर (दोनों मुंगेर), बिस्मिल्लाह अली, मोहम्मद गाजी अली (दोनों कोलकाता) और जमुई के रोपाबेल निवासी धर्मवीर साव (मुखिया का भतीजा) के रूप में की गई है।

जमुई के डीएसपी सतीश सुमन ने छापेमारी अभियान का नेतृत्व किया। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह लंबे समय से अवैध हथियार निर्माण और तस्करी के धंधे में लिप्त था। गिरोह का नेटवर्क पश्चिम बंगाल तक फैला था। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि यहां से तैयार हथियारों की सप्लाई बंगाल तक की जाती थी।

मुखिया मुन्ना साव का आपराधिक इतिहास पहले से रहा है, और अब उसके घर से मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर जमुई मुख्यालय के कल्याणपुर स्थित गुड्डू सिंह के घर पर भी छापा मारा, जहां से भी बड़ी मात्रा में हथियार, उपकरण और अवैध सामग्री जब्त की गई। इसके अलावा रोपाबेल गांव में छापेमारी के बाद गरही बाजार स्थित एक निजी मकान में भी रेड की गई। वहां से भी कई प्रकार के हथियार बरामद किए गए।

तीनों स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है और सघन तलाशी अभियान अभी जारी है।

उल्लेखनीय है कि साल 2023 में पहली बार जमुई टाउन थाना क्षेत्र के अडसार गांव में गन फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ था और अब एक बार फिर बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी