Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 7 अगस्त (हि.स.)। जिले के फतेहाबाद व भट्टू क्षेत्र में पिछले दिनों हुई बरसात से खेतों में हुए जलभराव से किसानों की खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग जोर पकडऩे लगी है। भले ही सत्ता पक्ष का कोई नेता इन किसानों की सुध लेने नहीं पहुंचा है लेकिन विपक्षी दलों के नेता इस मामले को शासन-प्रशासन के सामने जोर-शोर से उठा रहे हैं। गत दिवस जहां इनेलो नेता सुनैना चौटाला ने प्रभावित किसानों को साथ लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की, वहीं फतेहाबाद से कांग्रेस विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने इस मामले को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी से मुलाकात की और उन्हें किसानों की समस्या से अवगत करवाया। उन्होंने सीएम से मांग की कि जल्द से जल्द प्रभावित गांवों का सर्वे करवाकर पीडि़तों को मुआवजा और राहत दी जाए। सीएम सैनी ने कांग्रेस विधायक को किसानों की हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। गुरूवार को विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया के अनुसार उन्होंने सीएम को बताया कि क्षेत्र में लगातार हुई बारिश के कारण दर्जनों गांवों में खेत जलमग्न हो गए है। सेम और खारे पानी ने हजारों किसानों की फसलों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। वहीं, किसान और मजदूर परिवार आजीविका के गंभीर संकट से जूझ रहे हैं। खेतों में खड़ी फसलें नष्ट हो चुकी हैं और मजदूरी भी ठप हो गई है। दौलतपुरिया ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि प्रशासन को तुरंत सर्वे के निर्देश दिए जाएं। स्पेशल गिरदावरी करवाई जाए। किसान स्वयं नुकसान की जानकारी दे सकें, इसलिए पोर्टल भी खोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को जल्द उचित मुआवजा जारी किया जाए, ताकि पीड़िताें को मदद मिल सके। बता दें कि, फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव बनगांव, चिंदड़, खाराखेड़ी, बड़ोपल, सरवरपुर, ठुइयां में सबसे अधिक बुरा हाल है। इन गांवों में पहले से ही किसान सेम की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में तेज बारिश के बाद स्थिति और बिगड़ गई है। गांव रामसरा, जांडवाला बागड़ व गदली में ड्रेन में ज्यादा पानी भरने व ज्यादा समय से ड्रेन में पानी का रिसाव रहने के कारण खेतों में जलभराव हो गया है। इससे आसपास की सभी फसलें नष्ट हो रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा