ओडिशा के पूर्व मंत्री बिभूति भूषण सिंह मर्दराज के निधन पर नेताओं ने जताया शोक
भुवनेश्वर, 7 अगस्त (हि.स.)। ओडिशा सरकार में पूर्व मंत्री और राज्य विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष बिभूति भूषण सिंह मर्दराज के निधन पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है
ओडिशा के पूर्व मंत्री बिभूति भूषण सिंह मर्दराज के निधन पर नेताओं ने जताया शोक


भुवनेश्वर, 7 अगस्त (हि.स.)। ओडिशा सरकार में पूर्व मंत्री और राज्य विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष बिभूति भूषण सिंह मर्दराज के निधन पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री मोहन माझी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा कि ओडिशा सरकार में पूर्व मंत्री और विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष बिभूति भूषण सिंह मर्दराज के निधन का समाचार पाकर मैं अत्यंत दुखी हूं।

उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान श्रीजगन्नाथ से प्रार्थना करते हुए कहा,मैं भगवान श्रीजगन्नाथ से दिवंगत आत्मा की सद्गति की प्रार्थना करता हूं और शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ॐ शांति।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा, ओडिशा सरकार में पूर्व मंत्री और विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष बिभूति भूषण सिंह मर्दराज के निधन का समाचार सुनकर मैं दुखी और मर्माहत हूं। उन्होंने मर्दराज के राजनीतिक जीवन और सार्वजनिक सेवा को “सदैव स्मरणीय” बताया और उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो