Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 07 जुलाई (हि.स.)। अयोध्या धाम के क्रांतिकारी कथा व्यास स्वामी बाल भरत महाराज द्वारा संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा गुरुवार से बीरबल साहनी मार्ग स्थित खाटू श्याम मंदिर में शुरू हुई कथा से पहले सुबह कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण किए प्रभु नाम के जयकारे लगाते हुए चल रही थीं। वहीं इस्कॉन मंदिर से आई टीम हरे रामा हरे कृष्णा संकीर्तन करते हुए चल रही थीं। संकीर्तन से यात्रा में चल रहे श्रद्धालु भाव विभोर होकर झूम रहे थे और नृत्य कर रहे थे।
कलश यात्रा पंचमुखी हनुमान मंदिर से शुरू होकर खाटू श्याम मंदिर पर समाप्त हुई। कलश यात्रा में कथा व्यास बालभारत जी महाराज व आयोजक प्रदीप अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु चल रहे थे। यात्रा में जगह-जगह भगवान् के जयकारे लग रहे थे ।
कथा व्यास बाल भारत महाराज ने कहा कि भागवत कथा सुनने से पितरों को शांति और मुक्ति मिलने के साथ ही आत्मिक ज्ञान की प्राप्ति होती है। सांसारिक दुखों से मुक्ति और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। इसके साथ ही, कथावाचक भागवत कथा के मूल मंत्र, सदाचार पर भी प्रकाश डालते हैं, जो कि समाज में सम्मान और भगवान का प्रेम दिलाता है। कथा 13 अगस्त तक अपराह्न 4:00 बजे से रात 8:00 बजे तक होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन