आईटीआई सकरी में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला 11 अगस्त क़ो
बलौदाबाजार, 7 अगस्‍त (हि.स.)। आईटीआई के विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षित युवाओं को रोज़गार पाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। शासकीय आद्यौगिक प्रशिक्षण संस्था सकरी बलौदाबाजार में आगामी 11 अगस्त ,सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन कि
बलौदाबाजार


बलौदाबाजार, 7 अगस्‍त (हि.स.)। आईटीआई के विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षित युवाओं को रोज़गार पाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। शासकीय आद्यौगिक प्रशिक्षण संस्था सकरी बलौदाबाजार में आगामी 11 अगस्त ,सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है।

मेले का आयोजन सुबह 10.30 बजे से होगा। उक्त मेले में विभिन्न प्रतिष्ठानों को अप्रेंटिसशिप एवं प्लेसमेंट हेतु आंमत्रित किया गया है। शासकीय एवं निजी आईटीआई से उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं आवश्यक अभिलेखों और दस्तावेजों के साथ शामिल होकर इस अवसर का लाभ ले सकते है।

कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले के सभी आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं से इस मेले में शामिल होने की अपील की है।उन्होंने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण आयोजन है।अप्रेंटिसशिप की अवधि एक वर्ष की होगी। अप्रेंटिसशिप पूर्ण करके युवाओं को विभिन्न संस्थानों में रोज़गार के बेहतर अवसर मिल पाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर