Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भुवनेश्वर, 7 अगस्त (हि.स.)। ओडिशा विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और वरिष्ठ राजनेता विभूति भूषण सिंह मर्दराज का बुधवार देर रात भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 70 वर्ष के थे।
खंडपड़ा (नयागढ़ ज़िला) के शाही परिवार के एक सदस्य के अनुसार, मर्दराज पिछले कुछ दिनों से हृदय संबंधी समस्याओं के चलते उपचाराधीन थे। उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई और बुधवार की रात उन्होंने अंतिम सांस ली।
मरदाराज 1980 और 1990 के दशक में ओडिशा की राजनीति के एक प्रमुख चेहरा रहे। वे खंडपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से 1980, 1985 और 1995 में तीन बार विधायक निर्वाचित हुए । अपने राजनीतिक जीवन के दौरान उन्होंने उपाध्यक्ष सहित राज्य सरकार में मंत्री जैसे कई महत्वपूर्ण पदों को भी संभाला।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो