Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भुवनेश्वर, 7 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस के अवसर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुनकरों और शिल्पकारों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और भारत की समृद्ध हस्तकरघा परंपरा के संरक्षण और संवर्धन में उनके योगदान की सराहना की।
मुख्यमंत्री मोहन माझी ने सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं देते हुए कहा,राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस के अवसर पर सभी बुनकर भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।
उन्होंने कहा कि ओडिशा की कला, संस्कृति और परंपराओं को विश्वपटल पर प्रस्तुत करने में बुनकरों की भूमिका सराहनीय है। मैं उनके अमूल्य योगदान के लिए उन्हें सम्मान और शुभकामनाएं देता हूं।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी इस अवसर पर ट्वीट करते हुए कहा, राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस की शुभकामनाएं! भारत विविध हस्तकरघा परंपराओं का धनी देश है । संबलपुरी से लेकर इकत तक, ओडिशा के हस्तकरघा शिल्प हमारी परंपरा और शिल्प कौशल का खजाना हैं।
उन्होंने उन सभी शिल्पकारों, कारीगरों और बुनकरों को नमन किया जो हर धागे में जीवन का स्पर्श देते हैं और आम नागरिकों से आग्रह किया कि वे हस्तकरघा वस्त्रों को गर्व के साथ पहनें और इस विरासत को जीवित रखने वाले समुदाय को सशक्त बनाएं।
-----
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो