Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 7 अगस्त (हि.स.) । जिला अस्पताल से इंटर्नशिप पूरी कर घर लौट रहे बीफार्मा के छात्र की गुरुवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया।
फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के लोधीनगर निवासी लवकुश गुप्ता (20) पुत्र शिवमंगल गुप्ता बीफार्मा तृतीय वर्ष का छात्र था। वह इन दिनों जिला अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहा था। गुरुवार दोपहर वह ट्रेनिंग खत्म कर बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने पहुंचा, परसाखेड़ा की दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अचानक मोड़ काटा और धर्मकांटा की ओर मुड़ते वक्त उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लवकुश बाइक समेत ट्रॉली से टकरा गया और उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे पास के निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लवकुश चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसके बड़े भाइयों के नाम अनमोल, रतन और कृष्णा गुप्ता हैं, जबकि मां सरोज गुप्ता बेसुध हैं। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। हर कोई लवकुश की असमय मौत पर स्तब्ध है।
थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि लवकुश ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। अगर उसने हेलमेट लगाया होता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार