फतेहाबाद पुलिस ने साइबर ठगी का आरोपी पकड़ा
झूठी कॉल कर डॉक्टर से ऐंठे थे 10 हजार रुपये
थाना शहर टोहाना


फतेहाबाद, 7 अगस्त (हि.स.)। साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत टोहाना पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान सिमरजीत सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी फतेह सिंह कॉलोनी, अमृतसर, पंजाब के रूप में हुई है। गुरूवार को थाना प्रभारी प्रहलाद ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद हैदर पुत्र मोहम्मद सलाउद्दीन निवासी वार्ड नं. 26, हुसैनाबाद, कटिहार, बिहार, हाल निवासी नव दुर्गा स्टेट, टोहाना की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार वह पेशे से डॉक्टर हैं। 8 मई को उन्हें मैसेंजर पर एक कॉल आई, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके भतीजे को नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा गया है। भतीजे को छोडऩे के लिए 1.5 लाख रुपये की मांग की गई और तत्काल 10,000 रुपये एक क्यूआर कोड के माध्यम से भेजने को कहा गया। प्रार्थी ने बताए अनुसार 10 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन जब भतीजे फैयाज खान से संपर्क किया तो पता चला कि ऐसा कोई मामला था ही नहीं। उन्हें समझ आया कि उनके साथ साइबर ठगी हुई है, जिस पर उन्होंने 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के आधार पर थाना शहर टोहाना में 15 मई को भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी सिमरजीत सिंह की पहचान हुई, जिसे पुलिस ने काबू कर लिया है। टोहाना पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की जांच जारी है तथा साइबर अपराधियों के खिलाफ सतर्कता पूर्वक कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा