Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जालौन, 7 अगस्त (हि.स.)। विधान परिषद इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित मतदान स्थलों के सत्यापन के संबंध में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।
बता दें कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देश एवं आयुक्त झांसी मण्डल के पत्र के क्रम में आहूत इस बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 33 मतदेय स्थल स्थापित हैं, जिन्हें 37 खण्डों में विभाजित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी मतदाता को मतदान के लिए अधिकतम 16 किलोमीटर की दूरी ही तय करनी पड़े। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं (एएमएफ) जैसे पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि की उपलब्धता की तहसीलवार समीक्षा उपजिलाधिकारियों के माध्यम से कराई गई है। इस दौरान माधौगढ़ तहसील के अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला बंगरा भवन को जर्जर घोषित किए जाने पर भवन परिवर्तन का प्रस्ताव उपजिलाधिकारी माधौगढ़ की ओर से प्रस्तुत किया गया, जिसे बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया। बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि मतदेय स्थलों के सत्यापन की रिपोर्ट/आख्या आगामी 12 अगस्त 2025 तक आयुक्त झांसी मण्डल/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रेषित की जाएगी।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, उप जिलाधिकारी उरई नेहा ब्याडवाल, नायब तहसीलदार कोच सादुल्लाह खान, प्रा. तहसीलदार जालौन तारा शुक्ला, तहसीलदार कालपी अभिनव तिवारी तथा विभिन्न मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि — शांतिन्त स्वरूप (प्रभारी निर्वाचन, भाजपा), डॉ. मयंक तिवारी (प्रतिनिधि, एमएलसी राजेश कुमार, कांग्रेस), डॉ. बृजेश जाटव (जिलाध्यक्ष, बीएसपी), विनय चौरसिया (जिलाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी), एवं राजीव शर्मा (निर्वाचन प्रतिनिधि, समाजवादी पार्टी) उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा