Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 05 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में मंगलवार को जेईई मेन के आधार पर बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) की दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू हुई। बीटेक के दूसरे चरण की काउंसलिंग के पहले दिन एससी और ओबीसी मुख्य श्रेणी और उप श्रेणी के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। जिसमें 68 अभ्यर्थियों को जेईई मेन की मेरिट के आधार पर सीटें आवंटित की गई। छह अगस्त को एसटी मुख्य श्रेणी व उप श्रेणी के अलावा ईडब्ल्यूएस व सामान्य श्रेणी के उप श्रेणी के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रस्तावित है। सात अगस्त को सामान्य श्रेणी, ऑल इंडिया कोटा व बेटी है अनमोल श्रेणी की काउंसलिंग होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला