Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्व बर्दवान, 05 अगस्त (हि.स.)। लगातार हो रही बरसात के कारण पूर्व बर्दवान में जमालपुर थानांतर्गत नसीबपुर गांव में मंगलवार एक मिट्टी के मकान के ढहने से मलबे में दबकर एक दंपति की मौत हो गई।
पिछले कुछ दिनों से पूरे बंगाल में लगातार बारिश हो रही है। लगभग सभी जगह थोड़ा-बहुत जलजमाव हो रहे हैं। जमालपुर में भी यही हाल है। सोमवार रात खाने के बाद यूनुस मलिक और रज़िया बेगम सो गए थे। आधी रात को जोरदार आवाज़ी से पड़ोसियों की नींद टूट गई। वे देखने गए तो पता चला कि यूनुस का मिट्टी घर गिर चुका था। जेसीबी से जब मलबे को हटाया गया तो मलबे के नीचे दंपति पड़े मिले। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है; पिछले कुछ दिनों में कई जिलों से मिट्टी घर गिरने से मौत की खबरें आई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय