Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 05 अगस्त (हि.स.) । भारतीय जनता पार्टी जिला सिरमौर में 10 अगस्त से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत करेगी, वहीं 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन जिले के सभी भाजपा मंडलों में मशाल जुलूस, कैंडल मार्च और मौन जुलूस निकाले जाएंगे।
इस सिलसिले में सोमवार को नाहन में जिला भाजपा की एक संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश भाजपा महामंत्री बिहारी लाल शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक के दौरान जिला सिरमौर की नई कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया।
मीडिया से बातचीत में बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति तय की गई है। उन्होंने बताया कि भाजपा 10 अगस्त से प्रदेशभर के 8000 बूथों पर हर घर तिरंगा अभियान चलाएगी। यह अभियान देश की आज़ादी के 77वें वर्ष को समर्पित होगा।
बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि 14 अगस्त को पार्टी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को एक काले दिन के रूप में मनाएगी। इस दिन देश के बंटवारे के दौरान हुई त्रासदी और लाखों लोगों के बलिदान को याद किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक मंडल में कैंडल मार्च, मशाल जुलूस और मौन जुलूस निकालकर विभाजन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर