पुरी जगन्नाथ मंदिर में जासूसी कैमरे के साथ पकड़ा गया युवक,कानून मंत्री ने दी कड़ी चेतावनी
पुरी जगन्नाथ मंदिर में जासूसी कैमरे के साथ पकड़ा गया युवक,कानून मंत्री ने दी कड़ी चेतावनी


body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.pf0{}

भुवनेश्वर, 5 अगस्त (हि.स.)। ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने प्रसिद्ध पुरी जगन्नाथ मंदिर परिसर में बिना अनुमति फोटोग्राफी करने, विशेष रूप से चश्मे में छिपे जासूसी कैमरों के इस्तेमाल को लेकर सख्त चेतावनी जारी की है। उन्होंने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ाने की बात कही है।

ओडिशा के कानून मंत्री ने कहा कि जो भी व्यक्ति मंदिर परिसर में बिना अनुमति तस्वीरें लेने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कर्मचारियों के लिए इन छिपे हुए उपकरणों का पता लगाना कठिन हो गया है, क्योंकि ये जासूसी कैमरे अक्सर तब पहचान में आते हैं, जब फोटो कैप्चर करते समय इनका फ्लैश सक्रिय होता है।

उन्होंने कहा कि चश्मे में छिपे जासूसी कैमरों का बढ़ता उपयोग सुरक्षा के लिए एक बड़ी चुनौती है। लेकिन स्थिति की गंभीरता से समीक्षा की जा रही है। ऐसे मामलों को रोकने के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल को और मजबूत किया जाएगा। मंदिर के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बंगाल के एक युवक को मंदिर के अंदर छिपे कैमरे से रिकॉर्डिंग करते हुए पकड़ा गया था। यह मामला पिछले कुछ दिनों में तीसरा है। इससे पहले पुरी और गुजरात के दो युवकों को भी इसी तरह के उपकरणों के साथ पकड़ा गया है। इन घटनाओं से ऐतिहासिक मंदिर में मौजूद सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो