हावड़ा में जल जमाव के बीच करंट लगने से  श्रमिक की मौत
हावड़ा में जल जमाव के बीच करंट लगने से  श्रमिक की मौत


हावड़ा, 5 अगस्त (हि.स.) ।

हावड़ा जिले के रामराजातला इलाके में मंगलवार सुबह एक हादसे में 40 वर्षीय श्रमिक युगल दास की करंट लगने के कारण मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार, लगातार हो रही बारिश के कारण रामचरण सेठ रोड इलाके में पानी भर गया था। सोमवार रात की बारिश के बाद जलजमाव और बढ़ गया था । मंगलवार सुबह स्थानीय निवासी स्वप्न कुमार राय ने अपने फ्लैट से खानाकुल स्थित अपने घर के लिए सामान भेजने की योजना बनाई। इसके लिए उन्होंने कुछ श्रमिकों और एक मालवाहक वाहन को बुलाया।

युगल दास, जो उस टीम का हिस्सा थे, सामान लोड करने के दौरान बिल्डिंग के लोहे के गेट को छूते ही अचानक करंट की चपेट में आ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गेट में पहले से करंट था, क्योंकि आवासीय भवन के मीटर बॉक्स से एक खुला विद्युत तार बाहर निकलकर ग्रिल से संपर्क में था।

हादसे के तुरंत बाद युगल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। साथ ही, बिजली आपूर्ति कंपनी सीईएससी के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और सुरक्षा के लिए पूरी इमारत की बिजली आपूर्ति काट दी गई।

गौरतलब है कि मृतक युगल दास बिहार के रहने वाले थे और हावड़ा के रामराजातला इलाके में एक फैक्ट्री में रहते थे। वह आम तौर पर वैन चालक के रूप में कार्य करते थे, लेकिन कभी-कभार श्रमिक का काम भी करते थे। मंगलवार को वह इसी सिलसिले में वहां पहुंचे थे।

पुलिस ने मामले में अस्वाभाविक मृत्यु का केस दर्ज कर लिया है और हादसे से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर यह स्पष्ट हुआ है कि खुला विद्युत तार और जलजमाव की स्थिति ने इस दुर्घटना की वजह बनी।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय