Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 05 अगस्त (हि.स.)। विपक्षी दल भाजपा ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की रामपुर भारापुर पंचायत में मोटरसाइकिल और स्कूटर जैसी छोटी गाड़ियों पर टनों रेत-बजरी और सीमेंट ढोने का खुलासा किया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए इस मामले को सुक्खू सरकार में संगठित भ्रष्टाचार का उदाहरण करार दिया।
उन्होंने कहा कि आरटीआई से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार मोटरसाइकिल नंबर एचपी-71-5062 पर दो फेरों में 17.80 मीट्रिक टन, जबकि एचपी-71-6233 पर दो फेरों में 8 मीट्रिक टन रेत-बजरी की ढुलाई दर्शाई गई है। इतना ही नहीं महज 945 किलोग्राम क्षमता वाली एक गाड़ी एचपी-71-4878 से 21.70 मीट्रिक टन सामग्री ढोने का रिकॉर्ड बनाया गया है।
वर्मा ने आरोप लगाया कि यह सब कुछ रामपुर भारापुर पंचायत में कांग्रेस समर्थित एक नेता के संरक्षण में हुआ। इसके तहत न केवल फर्जी ढुलाई दर्शाई गई बल्कि सरकारी खजाने से ठेकेदार के खाते में लाखों रुपये का भुगतान भी कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि ठेकेदार के नाम दो अलग-अलग बिल संख्या 154 और 152 में एक ही प्रकार की सामग्री (रेता, बजरी, गटका) भेजी गई और उसका भुगतान भी हुआ।
उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि जब देशभर में महंगाई बढ़ रही है तो 2022 में सीमेंट ढुलाई का रेट 2998 रुपए प्रति टन और 2024 में वही दर घटकर 1534 रुपए प्रति टन कैसे हो गई? वर्मा ने इसे खुला भ्रष्टाचार और सरकारी धन की खुली लूट करार दिया।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार का इतिहास चमत्कारी भ्रष्टाचार का रहा है, कभी खच्चर पर टनभर रेत-बजरी ढोने का दावा तो कभी मोटरसाइकिल से पानी सप्लाई और स्कूटर पर सेब लदवाने जैसी कहानियां सामने आई हैं।
उन्होंने मांग की कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाई जाए, जिसमें एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और न्यायिक सदस्य शामिल हों। वर्मा ने कहा कि यदि निष्पक्ष जांच करवाई जाए तो यह मामला करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का खुलासा करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा